Ghazipur: प्रदेश और देश के सभी क्षेत्रों में हो रहा विकास : उपेन्द्र तिवारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश के खेलकूद युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार एवं पंचायती राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में सभी क्षेत्रों के विकास हो रहा है। विकास का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। प्रदेश में विकास के नए आयाम बने हैं। यह बातें उन्होंने स्थानीय गांव में बने बहुद्देशीय बारात घर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि गुंडे और बदमाश या तो प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं, या फिर जेल के भीतर चले गये हैं। शनिवार की देर शाम को स्थानीय गांव में लाखों की लागत से बने बारात घर के शिलापट्ट का अनावरण कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया। करीब 19 लाख की लागत से 40×30 वर्ग फिट में बनाये गये इस बारात घर को वाउंड्रीवाल, हाल, परिसर की इंटरलाकिंग, स्टीलनेश रेलिंग आदि से सुसज्जित किया गया है।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में चार व्यायाम शाला, इसके अलावा सभी तालाबों के सौंदरीकरण कराने के साथ ही वहीं बगल में सभी तालाबों पर ओपेन जिम बनाने के लिए एडीओ पंचायत अशोक कुमार यादव को जल्द कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अगर गांव के लोगों की तरफ से खेल विभाग के नाम उपयुक्त निर्धारित एक एकड़ जमीन अगर उपलब्ध करा दी जाय, तो वह जल्द ही गांव में खेलो इंडिया खेलों की तहत क्रिकेट, हाकी व फुटबाल के अलावा अन्य खेलों के लिए स्टेडियम बनवाने का काम करेगें।
साथ ही कहा कि अगर पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी जाती है, तो वह फुटबाल, क्रिकेट, हाकी के लिए भी स्टेडियम बनवाने का काम करेंगे। इसमें धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। ग्रामीणों की मांग रामपुर बच्छलकापुरा पीपापुल की जगह पक्का पुल बनाया जाए, पर उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रस्ताव में पहले से ही है, अगर लोगों का सहयोग रहा, तो इसके निर्माण को लेकर जल्द कोई फैसला हो सकता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को हर बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिसके वह हकदार हैं।
कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर दीपक सिंह, राकेश राय, जोखू राय, संजय राय, भाजपा के महामंत्री ओमप्रकाश राय, उपेंद्र कुमार शर्मा, मनीष राय, जितेंद्र सिंह यादव, सत्येंद्र तिवारी, शशि राय, मंगला राय, राजेश राय, लालबहादुर सिंह, पारसनाथ पाठक आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर अनिल राय उर्फ बच्चन व संचालन ओंकारनाथ राय ने किया।