Ghazipur: ईंट खरीदने निकले वृद्ध की बाइक के धक्के से मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गंगौली में शुक्रवार की दोपहर बाइक के धक्के से ईंट खरीदने के लिए साइकिल से निकले वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला।
कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी रामबचन राजभर (65) शुक्रवार की दोपहर भट्ठा से ईंट खरीदने के लिए घर से निकले थे। गंगौली के कमालपुर नहर पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध रामबचन को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल वृद्ध को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि उनका कोई बीमा नहीं था। उनके तीन पुत्र हैं। सबसे बड़ा पुत्र संजय राजभर और मंजय राजभर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सबसे छोटा पुत्र मनीष दसवीं में पढ़ाई करता है। दो पुत्रियों में बड़ी बेटी निर्मला की शादी हो गई है, वहीं छोटी पुत्री सुनीता की शादी अभी बाकी है। परिवार का आरोप है कि ईंट खरीदने के घर से 40 हजार रुपये लेकर गए थे वह नहीं मिला। मृतक की पत्नी लीलावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
कार से भिड़ंत में बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन घायल
सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार बाजार में शुक्रवार को बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन लोग कार से हुई टक्कर में घायल हो गए। तीनों का निजी अस्पताल में इलाज हुआ। खानपुर थाना क्षेत्र के गजाधारपुर गांव निवासी सलीम (30) अपनी मां नूरजहां (65) एवं अपने पुत्र शाहिद (12) के साथ बाइक से सैदपुर आ रहे थे। औड़िहार में वाराणसी की तरफ जा रही कार से भिड़ंत हो गई। इसमें तीनों घायल हो गए।