Ghazipur: दूसरे के स्थान पर सीटीईटी परीक्षा देता युवक गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के करंडा क्षेत्र के एक स्कूल में दूसरे के स्थान पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक बिहार के अररिया का निवासी है। गाजीपुर पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है।
करंडा क्षेत्र के दीनापुर पब्लिक स्कूल में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पाली में रोणित कुमार पुत्र श्रीप्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम तानगंज, थाना नरपतगंज जिला अररिया, बिहार दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। प्रवेश सत्यापन के दौरान कक्ष निरीक्षक को रोणित पर शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि वह विजय कुमार सोनकर पुत्र नंदलाल सोनकर निवासी जवाहर नगर थाना सैदपुर के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य की सूचना पर करंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। खिजिरपुर चौकी इंचार्ज अशोक मिश्रा ने बताया कि साल्वर के पते का सत्यापन कराया जा रहा है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
जनपद के 57 केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई गई। इसमें 18,960 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिला प्रशासन परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर अर्लट रहीं। सभी केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर परेशान थे, लेकिन सामने जब आसान पेपर आया तो उन्होंने राहत की सांस ली। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र से बाहर आने पर परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर अच्छा हुआ, हालांकि संस्कृत का पेपर थोड़ा लंबा था।
सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। परीक्षार्थी केंद्र पर 7:30 बजे से पहुंचना शुरू कर दिए थे। केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी, हालांकि कोरोना महामारी संबंधी मानकों का पालन कराने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया गया था। केंद्र पर सबसे पहले सभी को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए। इसके बाद फिर हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद कक्षों में प्रवेश दिया गया। केंद्रों के मुख्य द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर से उनकी तलाशी भी ली गई।
पीजी कालेज में 480 थे पंजीकृत
नगर स्थित पीजी कालेज में 480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कोविड-19 से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए केंद्र व्यवस्थापक की ओर से परीक्षा कराई गई। इसमें प्रथम पाली 424 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 56 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 68 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे, जबकि 452 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा को लेकर गठित की गई टीम भी केंद्र पर निरीक्षण किया। प्रचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई।
राजकीय सिटी इंटर कालेज में रहे 51 अनुपस्थित
नगर के मिश्रबाजार स्थितक राजकीय सिटी इंटर कालेज में कोरोना महामारी संबंधी मानकों का पालन करते हुए सीटीईटी की परीक्षा कराई गई। इसमें एक पाली में परीक्षा में कराई गई। इसमें 429 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 52 अनुपस्थित रहे। वहीं 378 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें कक्षा एक से पांच तक शिक्षक बनने वालों के लिए एक पाली में परीक्षा कराई गई, वहीं कक्षा छह से आठ तक के शिक्षक बनने वालों को दो पालियों में परीक्षा हुई।
शहीद स्मारक कालेज में 70 रहे अनुपस्थित
शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में 240 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें प्रथम पाली में 31 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र पर कोविड -19 से बचाव के लिए शासन से जारी की गाइडलाइन के अनुसार हीं परीक्षा कराई गई। पर्यवेक्षक डा. ए. अंसारी ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण कराई गई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। वहीं केंद्र पर प्रवेश से पूर्व सभी छात्रों को मास्क पहनकर हीं अंदर प्रवेश दिया गया।