Today Breaking News

Ghazipur: मुकदमों के निस्तारण में हो रही देरी, तहसील के चक्कर काटने को विवश हैं फरियादी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर तहसील स्थित विभिन्न न्यायालयों में पेंडिंग मुकदमों की बढ़ती संख्या के बोझ तले क्षेत्र के सैकड़ों आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुकदमों के निस्तारण में हो रही देरी के कारण तहसील क्षेत्र के वादकारी लगातार तहसील स्थित विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाने को विवश है। 

तहसील परिसर में अपने मुकदमों की पैरवी के लिए आए क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कई न्यायालय महीनों से खाली चल रहे हैं। कभी अधिकारी नहीं बैठते, तो कभी अन्य कारणों से मुकदमे की अगली तारीख पड़ जाती है। अपने कितने ही कामों को छोड़कर, हम तारीख देखने के लिए स्थानीय तहसील आते हैं। सुबह से शाम इस कार्यालय उस कार्यालय चक्कर लगाने के बाद भी, हमें सिर्फ अगली तारीख के अलावा कुछ नहीं मिलता। यही काम महीनों से चलता आ रहा है, जिसके कारण हमें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़़ रहा है। तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ न्यायालय खाली चल रहे हैं। इसके कारण मामलों की पेंडेंसी थोड़ी बढ़ गई है। फिर भी निर्विवाद मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर ही हल करने का प्रयास किया जाता है।


मुकदमों की स्थिति

सैदपुर स्थानीय तहसील परिसर में संचालित 6 न्यायालयों में क्रमशाह तहसीलदार न्यायालय में 9 सौ, सैदपुर खानपुर और नंदगंज नायब तहसीलदार न्यायालय में ढाई सौ, एसडीएम कोर्ट में 12 सौ और तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में 11 सौ सहित कुल तीन हजार चार सौ पचास मामले पेंडिंग पड़े हैं।


खाली पद बने समस्या का कारण

सैदपुर तहसील में सैदपुर, खानपुर और नंदगंज तीनों नायब तहसीलदार के पद वर्तमान में खाली चल रहे हैं। जिसमें सैदपुर नायब तहसीलदार जल्द ही ट्रेनिंग से लौटकर पदभार ग्रहण करने वाले हैं। लेकिन खानपुर और नंदगंज के पद बीते 2 वर्षों से खाली चल रहे हैं। इसी प्रकार स्थानीय तहसील में लेखपाल की कुल 161 पदों के सापेक्ष 117 पद पर ही लेखपाल मौजूद हैं, बाकी के 43 पद महीनों से खाली है। वही कानूनगो के कुल 16 पद के सापेक्ष मात्र 4 पद पर कानूनगो मौजूद है, बाकी के 12 पद महीनों से खाली हैं। आर के दफ्तर में लिपिक के 5 पदों के सापेक्ष, मात्र एक पद पर लिपिक मौजूद है, बाकी के 4 पद खाली हैं। यही हाल चतुर्थ श्रेणी के पदों का भी है, जिसके ज्यादातर पद महीनों से रिक्त हैं।

'