पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की प्रगति देखने 8 को आजमगढ़ पहुंचेंगे CM योगी, वाराणसी और गाजीपुर का भी करेंगे दौरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. ड्रीम प्रोजेक्ट में शामल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की प्रगति और समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर आजमगढ़ आने वाले हैं। यूपीडा की ओर से आठ फरवरी को उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर पत्र जारी किया गया है। पत्र मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की भौतिक प्रगति को लेकर दस्तेवज अपडेट किए जा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। बृहस्पतिवार दोपहर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यूपीडा और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक एवं अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ फरवरी को वाराणसी प्रस्थान कर पहले गाजीपुर पहुंचेंगे। गाजीपुर के धरवारा और बाराचवर में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। इसके बाद वो आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील के मुजरापुर में पहुंचेंगे। यहां आधे घंटे के कार्यक्रम में वो तमसा नदी पर बने दीर्घ सेतु का निरीक्षण और पैकेज सात के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा के बाद सुल्तानपुर के लिए होंगे रवाना
इसके बाद वो पैकेज-6 के कैंप कार्यालय किशुनदासपुर पहुंचेंगे। यहां एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद वो राजकीय हेलीकाप्टर से सुल्तानपुर के कलवारी बांध और अवरवलकीरी करवत के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं करने के साथ ही पांच फरवरी तक आजमगढ़ से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट लखनऊ यूपीडा को भेजने के निर्देश हैं। सीएम का कार्यक्रम मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को मुजरापुर और किशुनदासपुर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को तैयारी के लिए निर्देश किया।