Ghazipur: बाल विकास परियोजना के माध्यम से बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलेगा दूध-घी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कुपोषण से निपटने के लिए सरकार की ओर से बाल विकास परियोजना के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार को बंदकर अब सूखा राशन, दूध व घी का वितरण स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से शुरू किया गया है। लाभार्थियों को दूध व घी वितरित करने के लिए हाल ही में माल लदा ट्रक ब्लाक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पहुंचा। अब जल्द ही उसका वितरण स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को होगा। शासन के नए आदेश के तहत पुष्टाहार का वितरण पूरी तरह से बंदकर अब पात्रों को गेहूं, चावल, दाल के अलावा दूध व घी उपलब्ध कराया जाना है।
इस संबंध में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शायरा परवीन ने बताया कि शासन की ओर से पुष्टाहार वितरण को बंद कर इस योजना को संचालित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक तीन माह पर सात माह से तीन वर्ष के बच्चों को 450 ग्राम देशी घी, 400 ग्राम दूध, तीन से छह वर्ष के बच्चों को केवल 400 ग्राम दूध, गर्भवती धात्री महिलाओं को 450 ग्राम देसी घी व 750 ग्राम दूध तथा शून्य से छह वर्ष के अतिकुपोषित बच्चों को 900 ग्राम घी व 750 ग्राम दूध का पैकेट वितरित किया जाएगा।
16 समूहों के भरोसे 282 केंद्र
मुहम्मदाबाद : बाल विकास परियोजना के तहत कुल 282 आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है। इन केंद्रों के पात्रों को सामाग्री वितरण की जिम्मेदारी मात्र 16 समूहों के जिम्मे है। इसको लेकर सवाल खड़ा होने लगा है कि इतने केंद्रों के लाभार्थियों तक आखिर समय से कैसे सामाग्री का वितरण हो पाएगा।