Today Breaking News

Ghazipur: कांग्रेस के संरक्षण में है मुख़्तार पुत्र इनामिया अब्‍बास अंसारी - अलका राय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक बार फ‍िर से भाजपा नेता अलका राय ने कांग्रेस नेता प्रियंंका गांधी पर हमला किया है। एक और आरोपों का पत्र इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र के जरिए अलका राय ने अब्‍बास की वायरल शादी की तस्‍वीरों के माध्‍यम से भी पंजाब और राजस्‍थान में कांग्रेस सरकार की मंशा को कठघरे में खड़ा किया है। पत्र में उन्‍होंंने लिखा है कि -

आदरणीय महोदया, सादर नमस्कार। महोदया, आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके नेतृत्व में पंजाब और राजस्थान की सरकार ने मेरे पति के हत्यारे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और उसके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है। इसका प्रमाण है अखबार में छपी तस्वीरें जिससे स्पष्ट है कि सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामिया बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई।


प्रियंका जी, ये तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को कष्ट हुआ। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेज चुके हैं लेकिन आप और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने में लगी है।

एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगे। आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ दावे करती रहती हैं परन्तु इंसाफ मांग रही मुझ जैसी अनेकों पीडि़ताओं का एक भी पत्र का न तो आने जवाब देना उचित समझा और न ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की। उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है। आपके जवाब का इंतजार रहेगा।  भवदीय- अलका राय, पत्नी स्वर्गीय कृष्णानंद राय।


चर्चा में अलका - प्रियंंका विवाद 

कांग्रेस की पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को अलका राय कई बार माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी को बचाने के लिए पत्र लिख चुकी हैं। इस बाबत इंटरनेट मीडिया में वीडियो भी वायरल हो चुका है। बीते दिनों कई मामलों में वांछित चल रहे मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास की शादी की तस्‍वीरें वायरल होने के बाद से ही मुख्‍तार को लेकर कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल भाजपा की ओर से उठाया गया था। वहीं कृष्‍णानंद राय की हत्‍या को लेकर मुख्‍तार अंसारी गिरोह के खिलाफ विवाद की कड़‍ियां जुड़ने के लिए कोर्ट में पेशी की तैयारियों पर कोई न कोई रोड़ा आ जा रहा है। 

'