Ghazipur: मामूली विवाद को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नोनहरा थाना क्षेत्र के अटंवा गांव में प्रात: काल शहबाज खान व उसके साथी ने गांव के ही राशिद खान 24 वर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी।
हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस कप्तान मौके पर पहुंच गये और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी शहबाज खान व उसके साथी गिरफ्तार कर लिये गये है, जिनसे पूंछताछ जारी है।