Ghazipur: पुलिस की दबिश के दौरान युवक की मौत, चक्काजाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के सोढ़रा गांव में बुधवार रात पुलिस की दबिश के दौरान युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने धक्का देकर युवक को गिरा दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने मरदह में सड़क जाम कर पुलिस की गाड़ी का घेराव किया। थानेदार बलवान सिंह और दरोगा रमेश सिंह से ग्रामीणों की नोंकझोंक भी हुई। थाने में रखे शव को भी घरवालों ने छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने जबरदस्ती शव को जिला मुख्यालय भिजवा दिया। स्थानीय लोगों की मध्यस्तता के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर एक घंटा बाद जमा समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई ने अज्ञात कारणों से मौत की तहरीर दी, वही मां ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया।
मरदह क्षेत्र के सोढ़रा निवासी नारद उर्फ नरेंद्र पासवान (40) की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मां लीलावती का आरोप है कि चोरी के एक पुराने मामले में मरदह थाना पुलिस रात करीब 12 बजे नारद के भाई चंदन पासवान को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान चंदन ने विरोध किया। थाने के एक दरोगा और सिपाही ने नारद को धक्का दे दिया और वह सिर के बल गिर पड़ा। पुलिस चंदन को पकड़कर थाने ले गई, वहीं इसी दौरान नारद की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और चंदन को तड़के छोड़ दिया गया। सुबह करीब 10 बजे मृतक नारद के बड़े लड़के अभिषेक के साथ परिवार के अन्य लोगों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा कर जाम लगा दिया। पुलिस पर धक्का देकर हत्या का आरेाप लगाकर नारद की मौत पर न्याय मांगा। नारेबाजी करते महिला-पुरुषों ने हाथों में ईंट-पत्थर लेकर मुआवजा की मांग करते हुए गाजीपुर-मऊ मार्ग को जाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। जाम की जानकारी होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तो ग्रामीणों ने पुलिस की जीप घेर ली। लंबी कश्मकश के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर एक घंटा बाद 11 बजे जाम समाप्त कराया। इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।
इस मामले में मृतक के भाई चंदन पासवान ने अज्ञात कारण से हुई मौत की तहरीर दी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महिपाल पाठक ने बताया परिजनों का आरोप निराधार है। नारद रात में खाना खाने के बाद सोने गया, इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितयों में उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। गौरतलब है कि चार बच्चों का पिता मृतक नारद दिहाड़ी मजदूरी करता था। पिता व पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मौत से मां लीलावती देवी, पुत्र अभिषेक, नितीश, आकाश, अवधेश व पुत्री खुशी का रो-रो कर बुरा हाल था।