Today Breaking News

Ghazipur: वाराणसी-औड़िहार-गाजीपुर रूट पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-औड़िहार-गाजीपुर रूट पर दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक तैयार करने का कार्य किया गया। इसके चलते भोर से ही रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया था। इसके चलते सड़क मार्ग से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर चार पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।

दोहरीकरण के तहत रेल ट्रैक को फुल्लनपुर से गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। शनिवार की सुबह से ही कार्य शुरू कर दिया गया था। रेल पुलिस की मदद से पहले रेलवे क्रासिंग को बंदा कराया गया और उसके बाद कार्य प्रारंभ किया गया। तीन जेसीबी को लगाया गया था। एक से रेलवे ट्रैक ले जाने के लिए जमीन की खुदाई का कार्य किया जाता रहा, तो दूसरे से खोदे गये गड्डे में गिट्टी डालने का कार्य किया गया। वहीं तीसरे से ट्रैक के लिए जगह तैयार किया जाता रहा। इधर ट्रैक बिछाने से पूर्व करीब बीस की संख्या में श्रमिक उसे काले रंग से पेंट करते रहे, ताकि लंबे समय तक यह ठीक रहे। इसके बाद छोटे जैक मशीन लगाकर रेल पटरी को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य किया गया। ट्रैक के पास गिट्टियां बिछायी गयी, ताकि ट्रैक ठीक तरीके से व्यवस्थित किया जा सके। यह कार्य देरशाम तक चलता रहा। ट्रैक तैयार होने के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही। कार्य को देख उनमें प्रसन्न्ता भी दिखी। उनका कहना था कि कार्य के पूरा होने से रेल यात्रा काफी सुगम हो जायेगी। ट्रेनों की गति बढ़ने के साथ ही भविष्य में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी।


आवागमन में वाहन चालकों को हुई परेशानी

फुल्लनपुर रेलवे कासिंग के बंद कर दिये जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। दो पहिया वाहन तो समीप में छोटी सड़क जो रेलवे स्टेशन की ओर से रेल पटरी पार कर दूसरी तफर निकलती है, उससे लोग आते-जाते रहे। परन्तु चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। जानकारी नहीं होने पर सुबह से लेकर शाम तक वाहन आते रहे, फिर उन्हें दूसरे सड़क से रेलवे ट्रैक पार करने को कहा जाता रहा। फुल्लनपुर की तरफ आवागमन रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर दिया गया था, वहीं गाजीपुर शहर की तरफ पुलिस आने वाले वाहनों को दूसरे रूट से ले जाने के लिए रोकती रही। दो पहिया वाहन चालक आईओडब्ल्यू कार्यालय की तरफ से होते हुए प्लेटफार्म से पहले रेलवे ट्रैक पार कर आते-जाते रहे। हालांकि, इस दौरान ट्रेन आने के समय दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रही। फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर इस पार से उस पार आते-जाते रहे।


ओवरबिज से गुजरी मऊ व गोरखपुर की रोडवेज बसें

गाजीपुर। रेलवे ट्रैक बिछाये जाने के चलते बंद किये गये फुल्लनपुर क्रासिंग से मऊ व गोरखपुर को जाने वाली रोडवेज बसें ओवरब्रिज से होकर आवागमन करती रहीं। इससे पहले मऊ व गोरखपुर की बसें फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से होते हुए आ-जा रही थीं। वाराणसी से गोरखपुर को जाने वाली बस पकड़ने के लिए फुल्लनपुर क्रासिंग के पास खड़े यात्रियों को रोडवेज या लंका चुंगी से बस पकड़ना पड़ा। जानकारी नहीं होने पर सामानों के साथ आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

'