Today Breaking News

बलिया में मोबाइल से बात करते हुए महिला ने नदी में लगाई छलांग, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. फेफना थाना क्षेत्र के थम्महनपुरा पुल से शुक्रवार की रात एक महिला ने तमसा नदी में कूदकर जान दे दी।  सुमन (30) पति श्रवण यादव मोबाइल पर बात करते समय ही नदी में कूद गई। घटना से पहले उसने पुल पर सारे गहने निकालकर एक बैग में रख दिया था। स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद शनिवार को शव बरामद कर लिया गया। 

अजोरपुर के रहने वाले श्रवण यादव की पत्नी सुमन सागरपाली चट्टी पर ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। वहां से वह देर शाम पार्लर बंद कर अपने घर जा रही थीं। इसी बीच किसी का मोबाइल पर फोन आ गया। वह  बात करते हुए अचानक तमसा नदी के थम्महनपुरा पुल पर रूक गई। इसके बाद अपने शरीर के गहने उतार कर बैग में रख दिया। उसकी यह हरकत कुछ दूर पर बैठे लोग देख रहे थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसने बैग पुल की रेलिंग पर रखकर मोबाइल पर जोर-जोर से बात करते हुए नदी में कूद गईं। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।


रात में काफी अंधेरा होने व भीषण ठंड के कारण शव की तलाश नहीं हो सकी। शनिवार को सुमन के परिवार वालों की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने शव को कई घंटे के अथक प्रयास के बाद बरामद कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सुमन की मोबाइल पर किससे बात हो रही थी और उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। वहीं महिला के गहने पुलिस के पास सुरक्षित रखवा कर जांच शुरू कर दी गई है।

'