Today Breaking News

Ghazipur: उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में लगें ३३ विभागो के स्टॉल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश दिवस समारोह मनाये जाने के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज दूसरा दिन राइफल क्लब परिसर गाजीपुर मे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर द्वारा आयोजित रहा। 

दिन भर परिसर में लोगो के भीड़-भाड़ का माहौल बना रहा। लोग आते-जाते रहे। इस अवसर पर राइफल क्लब परिसर मे 33 विभागो की प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये थे। इस विभागीय प्रदर्शनी में लोगो ने विभागीय योजनाओ को जाना तथा खरीदारी भी की। उ0प्र0 दिवस अवसर पर जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास संस्थान, जिला ग्रामोद्योग विभाग,दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,शिल्प कला,उद्यान विभाग, गन्ना विभाग,नगर पालिका परिषद गाजीपुर, बाल विकास विभाग,कुष्ट नियंत्रण,जिला अन्धता निवारण,जिला क्षय रोग विभाग,पंचायती राज विभाग,फाइलेरिया/मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, कौशल विकास,यूनियन बैंक,पशुपालन विभाग,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल,मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जिला पंचायत,उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,महाजन कृषि केन्द्र,प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना,श्रम विभाग,एवं खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के सम्बन्ध मे प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये थे।


'