मऊ में अपने ही ड्राइवर के लिए चालक बन गए अपर एसडीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. वर्षों की सेवा के बाद जब चालक सेवानिवृत्त हुआ तो खुद एसडीएम उसके ड्राइवर बने और उन्हें घर तक विदा करने गए। यह देख चालक और परिवार के लोग भावुक थे तो गांव वाले भी गदगद। एसडीएम अपर सदर आशुतोष राय का जब डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था, उस समय पहला चार्ज ब्लाक परदहां का मिला था। उस समय भी उनके चालक ड्राइवर राजेंद्र प्रसाद ही थे।
कोरोना काल में राजेंद्र प्रसाद बिना एक दिन भी छुट्टी लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ एसडीएम के साथ दिन-रात लगे रहे। चाहे ट्रेन से आए यात्रियों को भोजन बांटना हो या जरूरतमंदों के घर दवा पहुंचाना। उनकी सेवानिवृत्ति पर श्री राय ने राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में भव्य विदाई कार्यक्रम का भी आयोजन कराया। इस कार्यक्रम में सभी एडीओ, बीडीओ अखिलेश गुप्ता और अन्य ब्लाकों के कर्मचारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मिंटू दूबे, रणवीरपुर से प्रधान सुनील सिंह, अहिलाद से झब्बू सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण पांडेय ने किया। सभी की आंखें नम थीं। समारोह के बाद एसडीएम अपर आशुतोष राय ने ड्राइवर को सम्मान के साथ पिछली सीट पर बैठाया और खुद ड्राइवर की सीट पर बैठकर उनके घर तक पहुंचाकर उनकी वर्षों की सेवा को सम्मान दिया, तब लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।