उप्र बैंकिंग सखी भर्ती 2020 : ट्रेनिंग शुरू, हर माह मिलेंगे 4000 रुपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चयनित बैकिंग करेस्पांडेट सखी का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया। ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि रूरल सेल्स इंप्लाइमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा यह ट्रेनिंग दी जा रही है।
छह दिन ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षण ले रही बैकिंग सखियों की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में जो महिलाएं पास होंगी उन्हें बैकिंग सखी के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। फेल होने पर वरीयता सूची में दूसरे नंबर की महिला को ट्रेनिंग के लिए भेजने की व्यवस्था है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लिए करीब 58 हजार बैकिंग सखी तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है। इनकी तैनाती के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गांव में ही बैकिंग की सुविधाएं मिलने लगेंगी। लेन-देन आसानी से कर सकेंगे।
छह माह तक मिलेंगे 4000 रुपये प्रति माह
बैकिंग सखी को काम करने के लिए जरूरी उपकरण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिया जाएगा। छह महीने तक हर महीने चार हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। सखियों को हार्डवेयर के लिए आसान किस्तों पर 75 हजार रुपये ऋण भी दिया जाएगा।