Today Breaking News

Ghazipur: आज मनेगा 72वां गणतंत्र दिवस, शान से लहरायेगा तिरंगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक 72वें गणतंत्र दिवस की धूम है। पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी भवन तिरंगे व बिजली की झालरों से सुसज्जित दिखे। हर तरफ देशभक्ति के तरानों के बीच जय हिंद व जय भारत का उद्घोष वातावरण में गूंजने के साथ ही हर तरफ उत्सव सरीखा माहौल नजर आया।

शहर के प्रमुख बाजार व चौराहे पर तिरंगे की छटा बिखेरती लाइटें सभी का मन मोह रही हैं। प्रशासनिक अमले समेत स्कूलों व गैर सरकारी संगठनों द्वारा अपने-अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बच्चे, युवा और वृद्ध सभी के चेहरों पर गजब का उत्साह व उल्लास है। देशभक्ति के तराने फिजां में गूंजने लगे हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाजार में चहल-पहल रही। दुकानों पर जरूरी खरीदारी में लोग जुटे रहे। मंगलवार को देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को लहराकर 72वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। 

कलेक्ट्रेट, नगर पालिका, पुलिस लाइन, जिला व महिला अस्पताल के साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर शान से तिरंगा लहरा जायेगा। सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी। पुलिस लाइन के साथ ही स्कूल-कालेजों में प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। कलेक्ट्रेट में झंडारोहण के उपरांत डीएम द्वारा सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा, वहीं अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। इधर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाजार से लेकर स्कूलों तक चहल-पहल बनी रही। साफ-सफाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। जगह-जगह चट्टी-चौराहों पर सजी दुकानों पर तिरंगा व ब्रेसलेट की खरीदारी करने में स्कूली बच्चे मशगूल दिखे। टोपी व बिल्ला लेने वालों की भी संख्या कुछ कम नहीं रही। 


तिरंगा लहराने के बाद होने वाले कार्यक्रमों के लिए स्कूलों में जहां बच्चों ने रिहर्सल किया, वहीं सरकारी कार्यालयों में भी तैयारियां चलती रहीं। शहरी व ग्रामीण इलाकों में संचालित विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस की व्यापक स्तर पर तैयारियां होती रहीं। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसकी तैयारी स्कूल प्रबंधन की ओर से पूरा कर लिया गया है। बाजारों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी दिखी। शहर के मिश्रबाजार, महुआबाग, गोराबाजार, स्टेशन रोड सहित मुख्य बाजार में करीब दर्जनों दुकानों पर झंडे व तिरंगा सरीखे सामान सजाये गये थे। इन दुकानों पर तिरंगे के साथ ही तिरंगे के रंग का रूमाल, ब्रेसलेट, टोपी, बैच आदि सजे रहे। जहां बच्चों व लोगों ने इसकी खरीदारी की। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बच्चों में ही ज्यादा उत्साह दिखा। मुख्य आयोजन कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में होगा। पुलिस लाइन में परेड का भी आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे। सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकाली जायेगी।

'