Ghazipur: सहज सेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोरी, आरोपी कैमरे में कैद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा बाजार में स्थित एक सहज जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरी की वारदात हुई। चोर हजारों नकदी सहित अन्य सामान उठा ले गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई और चोर का चेहरा भी सामने आ गया। फुटेज देखने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई।
करंडा क्षेत्र के बड़सरा बाजार में पंकज गिरी किराए की दुकान में सहज जनसेवा केंद्र के साथ ही स्टूडियो चलाते है। रोज की तरह बुधवार की देर शाम भी केंद्र बंद कर घर चले गए। रात में ताला तोड़कर चोर केंद्र में घुस गया। अंदर रखा कंप्यूटर हार्ड डिस्क, एक मोबाइल फोन सहित ड्रायर में रखा 82 हजार लेकर चम्पत हो गया। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे आसपास के लोगों ने केंद्र का टूटा ताला देखा तो मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक ने पंकज को इसकी सूचना दी। वह तत्काल मौके पर पहुंच गया।
सामानों की पड़ताल किया तो पता चला कि नकदी, मोबाइल सहित अन्य सामान गायब था। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। वीडियो में चोर का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। चोरी का समय 3.23 मिनट दर्ज है। घटना को लेकर लोगों में रोष था। उनका कहना था पुलिस चौकी से लगभग ढाई सौ मीटर दूरी पर चोरी की वारदात होना यह दर्शाता है कि चोरों के मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। शायद रात में गश्त करने के बजाय पुलिस आराम फरमा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही वह फंदे में होगा।