Today Breaking News

सोनू निगम पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, शामिल हुए मंगला आरती में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम ने बुधवार भाेर में श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। बाबा की होने वाली मंगला आरती में शामिल हुए और खुशहाली की लगाई अर्जी। 

मन्दिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने सविधि पूर्वक दर्शन-पूजन कराया इसके बाद बाबा का प्रसाद भष्मी, वेलपत्र, माला और बाबा विश्‍वनाथ का चित्र भेंट किया। बाहर जाते समय ज्ञानवापी क्रॉसिंग पर कुछ प्रशंसको ने सेल्फी ली और हाथ मिलाया उस दौरान सोनू निगम सभी को हाथ जोड़ते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान किए। 

इससे पूर्व मंगलवार शाम को सोनू निगम ने संकट मोचन मंदिर दर्शन के बाद गंगा आरती में शामिल हुए। विश्‍वनाथ मंदिर दर्शन करने के बाद साेनू निगम कबीरचौर पहुंचे।कबीरचौरा में कलाकारों की गली और कबीर मठ का अवलोकन किया। इस दौरान फैंस के साथ सेल्‍फी भी ली।


संकट मोचन मंदिर में किया दर्शन

पार्श्व गायक सोनू निगम ने मंगलवार की शाम को संकट मोचन मंदिर में दर्शन किया।। वे शाम साढ़े सात बजे मंदिर में आये। उनकों देखते ही उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिए। वे मंदिर में करीब 15 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने संकट मोचन हनुमान और राम-सीता-लक्षमण के विग्रहों का दर्शन किया। पांच मिनट तक हनुमान जी के विग्रह के सामने खड़े होकर मौन पाठ किया और शीश नवाया।

सोनू निगम ने देखी गंगा आरती

संकट मोचन मंदिर से निकलकर सोनू निगम गंगा आरती देखने पहुंचे। गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध होने वाली मां गंगा की दैनिक महा आरती में गायक सोनू निगम ने शिरकत किया। सोनू निगम ने गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर बैठ कर मां गंगा की महा आरती देख मंत्र मुग्ध हुए। इस दाैरान कभी अपने फोन से वीडियो बनाई तो कभी सेल्‍फी भी ली। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी व सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्रम और रुद्राक्ष की माला से सोनू निगम का स्वागत किया।

'