Today Breaking News

एक हफ्ते तक प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, शीतलहर के साथ कोहरे का अलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक प्रदेशवासियों को सर्दी के सितम से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। कहीं-कहीं दिन में धूप नहीं निकलेगी, कुहासा छाया रहेगा। सुबह और शाम को राज्य के अनेक हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा भी बना रहेगा।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों और पश्चिमी हिस्सों  छिटपुट हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी रहा जिसकी वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  राज्य के कुछ इलाकों में शीतलहर का भी असर रहा। कोल्ड डे की वजह से प्रदेश के कई स्थानों पर धूप नहीं निकली और कुहासा बना रहा, इनमें राजधानी लखनऊ और आसपास का इलाका भी शामिल है।


बीते 24 घंटों के दौरान कानपुर मण्डल में रात के तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। वाराणसी मण्डल में रात का तापमान सामान्य से कम रहा जबकि मेरठ, लखनऊ, बरेली मण्डल में यह सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज हुआ। दिन का तापमान कई हिस्सों में सामान्य से कम रहा। इनमें आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी शामिल हैं। 

'