यात्री के हाथ देते ही रोडवेज बसों में लगेगा ब्रेक, चालकों पर शासन ने शिकंजा कसना शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सड़क पर यात्रियों को देखने के बाद भी रास्ते में बस नहीं रोकने वाले चालकों पर शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यात्री के हाथ देते ही चालक को तत्काल बस रोकनी पड़ेगी। बस नहीं रोकने पर चालक के खिलाफ जुर्माना संग कार्रवाई होगी। यह आदेश उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने जारी किया है।
सड़क पर यात्रियों के देखने के बाद भी ज्यादातर चालक बसों को नहीं रोकते हैं। इसके चलते यात्रियों को घंटों साधन का इंतजार करना पड़ता है। साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी कुछ यात्रियों ने परिवहन निगम की वेबसाइट समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय ने नाराजगी जाहिर की है।
प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शुगम यातायात व्यवस्था के तहत यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखना परिवहन निगम की प्राथमिकता में है, फिर भी चालकों द्वारा रास्ते में बस न रोकना चिंता का विषय है। इससे परिवहन निगम की छवि धूमिल होती है। प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्र प्रबंधक इसकी खुद मॉनिटरिंग करें ।ऐसे चालक और परिचालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। इसके तहत पहली बार गलती करने वाले कर्मचारी को चेतावनी दे। दोबारा गलती मिलने पर पांच सौ रुपये जुर्माना और तीसरी बार मिलने पर एक हजार। साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही भी करें।