Today Breaking News

Ghazipur: गैंगस्टर सुरजीत की 15.19 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शादियाबाद थानाक्षेत्र के कसबा कोइरी स्थित भूमि और युसुफपुर में गैंगस्टर के आरोपितों की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई। अपराधिक कृत्यों एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप से अर्जित की गई भाइयों की लाखों की चल-अचल सम्पत्ति शुक्रवार को मुनादी कराई गई। प्रशासन ने कुर्क करने की कार्रवाई के साथ वहां नोटिस चस्पा कर इसे न्यायालय के अधीन बताया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों को भी कार्रवाई के बाबत जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा महमूद अली ने बताया कि शादियाबाद क्षेत्र के कसबा कोइरी स्थित भूमि एवं युसूफपुर में स्थित दो भाइयों कर्मवीर सिंह उर्फ सोनू और सुरजीत की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया। गैंगेस्टर अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुनादी कराकर धारा-14 के तहत संपत्ति नयायालय के अधीन हो गई। गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के विरुद्ध कई मुकदमों के परिपेक्ष्य में कार्रवाई हुई। सीओ ने वाहन सहित कुर्क की गई चल-अचल सम्पत्ति की कीमत 11 लाख 89 हजार मापी गई है। 

कुल संपत्ति 15 लाख 19 हजार की है। उक्त चल-अचल संपत्ति अभियुक्त ने अपने गैंग के अपराधी कृतियों एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप से संयुक्त होकर अर्जित की थी। दोनों भाइयों के विरुद्ध विभिन्न थानों में अनेक अपराध पंजीकृत है। भाइयों के विरुद्ध थाना शादियाबाद में धारा गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है। तहसीलदार अजीत सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, उपनिरीक्षक बलवंता, उपनिरीक्षक गिरिजाशंकर, उपनिरीक्षक बृजमोहन, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल विकास तिवारी, कांस्टेबल मुन्ना प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा की गई। इस कार्रवाई की लोगों में चर्चा होती रही।


'