भटनी होकर गई पवन एक्सप्रेस, बलिया के यात्री परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बलिया और फेफना स्टेशन के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण के लिए 27 से 30 जनवरी तक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते बुधवार से बलिया-छपरा रूट से होकर जाने वाली पवन एक्सप्रेस को भटनी रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है। पवन एक्सप्रेस से बलिया जाने वाले यात्रियों को वाराणसी में ही उतरना पड़ा। बलिया की कोई ट्रेन न होने से दर्जनों यात्री शाम तक कैंट स्टेशन पर भटकते रहे। फिर बस से रवाना हुए।
पवन एक्सप्रेस से मुंबई व अन्य स्टेशनों से बलिया, सुरेमनपुर स्टेशन के लिए यात्रियों ने पहले ही बुकिंग करा ली थी। मगर 27 जनवरी से ट्रेन डायवर्ट होने की यात्रियों को सूचना नहीं मिली। ट्रेन बुधवार को कैंट स्टेशन गई तो उसके भटनी से होकर जाने की जानकारी हुई। तब यात्री लगेज लेकर कैंट स्टेशन पर उतर गये। पूछताछ काउंटर पर बलिया के लिए दूसरी ट्रेन के बारे में जानकारी लेते रहे।
वंदेभारत एक्सप्रेस देरी से आई
वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार को भी देरी से रही। करीब घंटे भर देरी से तीन बजे कैंट स्टेशन पहुंची। पौने चार बजे नई दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी। इसके पहले यात्रियों को वंदेभारत एक्सप्रेस का लोकेशन भी नहीं मिल पा रहा था। रेलवे के एनटीईएस सिस्टम पर भी ट्रेन के वाराणसी पहुंचने का समय नहीं प्रदर्शित हो पाने से पूछताछ काउंटर पर भी जवाब नहीं मिल सका।