लखनऊ में नशेबाजी में एमबीए छात्र को मारी गई गोली, पीड़ित बोला- गलती हो गई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी में रविवार देर रात गोमतीनगर स्थित जयपुरिया कॉलेज के बाहर नशेबाजी में एमबीए छात्र को गोली मार दी गई। छात्र को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,पुलिस ने देर रात दबिश देकर हमलावर धनंजय को रायबरेली रोड से दबोच लिया। हमलावर के पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है। उधर, पीड़ित ने बताया कि आपसी भाई चारे में गलती हो गई।
मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से आजमगढ़ के महाराजगंज निवासी अंकुर तिवारी यहां विनीतखंड में रहते हैं। रविवार रात वह गोमतीनगर क्षेत्र स्थित जयपुरिया कॉलेज के पास थे। आरोप है कि इस बीच अंकुर का पूर्व परिचित धनंजय नाम का एक युवक वहां पहुंचा। इस दौरान उसने अंकुर से बातचीत की और इस बीच दोनों का विवाद हो गया। धनंजय ने विवाद के दौरान अंकुर को गोली मार दी, जो उसकी कमर में लगी। सूत्रों के मुताबिक, गोली मारने के बाद हमलावर धनंजय मौके से भाग निकला। घटना स्थल पर मौजूद अंकुर के कुछ परिचित लोगों ने उसे उसके घर पर छोड़ा। इसके बाद परिवारीजनों को घटना की जानकारी हुई। परिवारीजन अंकुर को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। अंकुर की हालात गंभीर बताई जा रही है।
हमलावर की तलाश जारी: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है। देर रात दबिश देकर आरोपित कोगिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। हमलावर ने अंकुर को क्यों गोली मारी है।