28 फरवरी तक कई ट्रेनें होंगी निरस्त, असुविधा से बचने के लिए देखिए नया शेड्यूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोहरे के नाम पर रेलवे ने जिन ट्रेनों के फेरों में 31 जनवरी तक कमी कर दिया था। उन ट्रेनों के फेरों में अब 28 फरवरी तक कमी कर दी गई है। रेलवे के इस आदेश से आगरा सहित कई शहरों को जाने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद ट्रेन 02571 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल तीन से 28 फरवरी तक बुधवार व रविवार को निरस्त रहेगी । इसी तरह वापसी में ट्रेन 02572 आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल चार फरवरी से एक मार्च तक सोमवार व गुरुवार को निरस्त रहेगी । वहीं 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट स्पेशल दो से 23 फरवरी तक मंगलवार को निरस्त रहेगी। जबकि 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट स्पेशल तीन से 24 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को नहीं चलेगी। जबकि ट्रेन 02179 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल छह से 28 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को संचालित नहीं की जाएगी। यहीं ट्रेन 02180 लखनऊ जंक्शन आगरा फोर्ट इंटरसिटी भी छह से 28 फरवरी तक शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी ।
01803 झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी और 01804 लखनऊ जंक्शन झांसी इंटरसिटी स्पेशल को छह से 28 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को निरस्त करेगा। जबकि 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल तीन से 24 फरवरी तक बुधवार को और वापसी में 02558 आनंद विहार -मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल चार से 25 फरवरी को गुरुवार को निरस्त रहेगी।