Ghazipur: महिला स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड टीकाकरण को लेकर दिखा जोश, लगी कतार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चक्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को जिले के 19 सेंटरों पर किया गया। टीकाकरण महाअभियान को लेकर महिला स्वास्थ्य कर्मियों में गजब का उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। लाभार्थी महिलाओं का टीकाकरण शुरू होते ही उनकी जगह-जगह कतार लग गई।
ठंड एवं कोहरा के बाद भी वैक्सीनेशन सेंटर पर लाभार्थी पूरे जोश के साथ पहुंचते रहे। ऐसे में कहीं दस बजे, तो कही 11 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। जिला अस्पताल में पूर्वांह्न साढ़े 11 बजे तक टीका लगाने के लिए कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा था। वार्ड ब्वाय एवं नर्स ही टीका लगाने का काम कर रहे थे। इस बीच अस्पताल के अंदर एवं परिसर में चारो तरफ साफ-सफाई एवं सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था। कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बावजूद जिला अस्पताल में पूर्वांह्न साढ़े नौ बजे कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लोग जुटने लगे थे। पहले से पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ जुट गई और सभी पहले अपना टीका लगवाना चाहते थे।
इनका उत्साह देखने लायक था। पुरूष से कहीं आगे महिला स्वास्थ्य कर्मी थी। वहां पहुंचने वाले लोगों का नाम रजिस्टर से मिलान करने के बाद उसे दर्ज कर उन्हें रिपोर्ट कार्ड दिया जा रहा था। आने वाले लोगों का नाम पूर्वांह्न 10.10 बजे सबसे पहले तुलसी सागर निवासी जयंत कुमार (निजी अस्पताल के सुरक्षा गार्ड) को पहला टीका लगा। इसके बाद 10.18 बजे स्वास्थ्य कर्मी शंकर को दूसरा टीका लगा। जबकि तीसरा टीका निजी अस्पताल के दंत चिकित्सक अमलेंदू को 10.22 मिनट पर लगा। इसके बाद एक-एक कर सबको टीका लगता गया। यही हाल जिला महिला अस्पताल का भी था। वहां भी 10.14 मिनट पर पहला टीका लगा। इसके बाद सायंकाल तक टीकारण का कार्य चलता रहा। मरदह : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्वाह्न नौ बजे तक सभी स्वास्थ्य कर्मी पहुंच गए थे।
पूर्वांह्न 9.30 बजे लाभार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया। गेट पर सूची से आईडी मिलान के बाद उन्हें प्रतिक्षालय रूम भेजा जा रहा था। वहां से एक-एक करके जांच एवं कोविन एप पर डाटा अपलोड करके वैक्सीनेशन कक्ष में भेजा जा रहा था। पूर्वाह्न 10.50 बजे स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लल्लन प्रसाद को पहला टीका लगा। पूर्वांह्न 11 बजे शकुंतला राय एवं पूर्वांह्न 11.10 डा. अरूणिमा पांडेय का वैक्सीनेशन हुआ। इसके बाद एक-एक करके लाभार्थियों का टीकाकरण चलता रहा। सेवराई : पूर्वांह्न 10 बजे तक सभी लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए थे। पूर्वांह्न 10.05 बजे स्वास्थ्य कर्मी विनोद को टीका लगा। इसके बाद पूर्वांह्न 10.10बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकांत देवी को टीका। आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रहने के बाद घर भेजा गया। शाम पांच बजे तक एक-एक करके लाभार्थियों का वैक्सीनेशन चलता रहा।
औड़िहार : लाभार्थियों के नहीं पहुंचने पर पूर्वांह्न 11 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। जबकि सुबह आठ बजे ही टीम वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गई थी। पूर्वांह्न 9 बजे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार ने सेंटर का निरीक्षण किया। पूर्वांह्न 10.45 बजे लाभार्थियों के आने का क्रम शुरू हुआ। पूर्वांह्न 11 बजे आशा कार्यकर्ता मंजू चौबे ने पहला टीका लगवाया। इसके बाद पूर्वांह्न 11.05 बजे शुभम गुप्ता और 11.10 बजे आशा कार्यकर्ता आशा को वैक्सीन लगा। इसी दौरान यूनिसेफ कोआर्डिनेटर सरोज राणा ने निरीक्षण करने के बाद टीका लगवाने लाभार्थियों का हौसला बढ़ाया।