Today Breaking News

Ghazipur: प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने गिरिजाशंकर राय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहादुरगंज क्षेत्र के आदर्श लघु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरवत के प्रबंध समिति का चुनाव विद्यालय परिसर में रविवार को सम्पन्न हुआ। इसमें विभिन्न पदों के लिए एक-एक नामांकन किया गया था। इसके चलते पदों के लिए नामांकन करने वाले सभी को पदाधिकारी बना दिया गया। इसमें अध्यक्ष गिरिजाशंकर राय, सुनील कुमार राय प्रबंधक, प्रदीप कुमार राय उपाध्यक्ष, राकेश कुमार राय उप प्रवन्धक, मृत्युंजय राय को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इस चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में वित्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक माध्यमिक शिक्षक कार्यालय के लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह रहे। उन्होंने बताया कि एक पद के साक्षेप में एक नामांकन ही प्राप्त हुए थे। इसमें बीस के साक्षेप कुल चौदह सदस्य ही उपस्थित रहे। विरोध में किसी प्रत्याशी के नामांकन नहीं होने के चलते निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया। बताया कि इसकी आख्या सीलबंद लिफाफा में जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित कर दिया जाएगा, जहां जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रवेक्षक सीपी सहायक शिवानंद चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य विनोद यादव, पवन राय आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से नायाब दरोगा शौकत खान हमराहियों संग मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों का प्रधानाचार्य विनोद यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

'