Ghazipur: खाता धारकों के धैर्य की परीक्षा ले रहा यूबीआई, तीन महीने से बैंक का नेटवर्क खराब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देवकली: यूबीआई शाखा पहाड़पुर खाता धारकों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। तीन महीने से बैंक का नेटवर्क खराब चल रहा है इससे खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आंकड़ों को देखे तो साढे़ तीन माह में मात्र आठ दिन ही बैंक नेटवर्क ठीक रहा है, जिससे कामकाज हो पाया है। इसके बाद से शेष दिन से इस शाखा का कार्य बासूपुर बैंक शाखा में जाकर बैंककर्मी निबटा रहे हैं। नेटवर्क खराब होने से पिछले साढ़े तीन माह से ज्यादा समय से यहां कामकाज ठप है। नेटवर्क की खामियां काफी लंबे अंतराल के बावजूद ठीक नहीं किया जा सका है। इसके लिए मुख्य शाखा व विभागीय उच्च अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं। नेटवर्क ठीक कैसे और कब होगा, इसका जबाब तक किसी के पास नहीं है। आये दिन खाताधारकों व बैंककर्मियों में तू-तू,मैं-मैं होती रहती है। लाचार हुए खाताधारक नेटवर्क ठीक होने की आस लगाए बैठे हैं।