Today Breaking News

Ghazipur: होनहार बेटियों ने संभाली प्रशासनिक जिम्मेदारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होनहार बेटियों ने एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से अफसरों की जिम्मेदारी निर्वहन की। जिले के कई पदों पर बेटियों को चार्ज सौंपा गया तो उन्होंने प्रशासनिक कार्य देखे। तहसीलदार, वीडीओ समेत अन्य पदों पर जिम्मेदारी पाकर विभागीय योजनाओं को परखा। देश और समाजहित में कार्य करने की बात कही। बेटियों ने कहा, देश में अच्छी-अच्छी पालिसी बन रही हैं। प्रसानिक अधिकारियों के पद पर युवा बेटियों ने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। हालांकि कई विभाग बंद होने के चलते सोमवार को भी उन विभागों में यह कार्यक्रम होगा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को जिले की कई प्रशासनिक कुर्सियों पर नायिकाओं ने जिम्मेदारी संभाली। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कार्यालयाध्यक्ष के पदों पर मेधावी बालिकाओं को नियुक्त करके अनूठा संदेश दिया। गाजीपुर के 25 थानों पर एक दिन की थानाध्यक्ष बनने के बाद अब जिला प्रशासन नई पहल की। राष्ट्रीय बालिका दिवस इस बार जिले में अनोखे तरीके से मनाया गया। 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत जिले में नायिका मेगा इवेंट हुआ, जिसमें प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक अधिकारी नायिका नियुक्त किया गया। 


इसमें तहसीलदार पर पर सदर पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज की छात्रा शिल्पी को जिम्मेदारी दी गई। सदर पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज की गुलशन खंड विकास अधिकारी बनीं। जिला कृषि अधिकारी के पद पर अंजलि को बैठाया गया। इसके अलावा आज के दिन जिले के कई विभागों की कमान बेटियों के हाथों रहीं। इन कुर्सियों पर बैठी छात्राओं ने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति से वह एक दिन वास्तविक रूप में अफसर बनेगी। देश और समाजसेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। देश में अच्छी-अच्छी नीतियां बन रही हैं। बेटियों ने बताया कि इस पर पर अवसर पाकर गर्व महसूस हो रहा है। प्रशासनिक पद बड़ा महत्व रखता है। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी करूंगी। शिल्पी ने कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यो को समझने का अवसर मिला है।

मिशन शक्ति के नोडल और जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 24 जनवरी यानी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक अधिकारी(नायिका) नियुक्त किया। जिन विभागों में अवकाश के चलते ऐसा नहीं हो पाया उन्हें 25 जनवरी को सुबह 10 बजे यह बालिकाएं संबंधित कार्यालय में पहुंचकर व्यवस्था की कमान संभालेंगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इन बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी विभाग सांकेतिक अधिकारी नायिका की सम्पूर्ण दिन की गतिविधि (फोटोग्राफ के साथ) की जिला प्रोबेशन कार्यालय तक पहुंचाएंगे।

'