Today Breaking News

Ghazipur: ग्रामीण ने रास्ता जाम कर रोका पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का काम, किया चक्का जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत नसीरुद्दीनपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास जल निगम की पाइप फटने से जल आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को कासिमाबाद से अमवासिंह सती धाम जाने वाले लिक मार्ग को जाम कर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का काम रोक कर चक्का जाम कर दिया। एक घंटे बाद यूपीडा की सहायक एजेंसी ओरिएंटल स्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएम शर्मा पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव से सेल फोन पर वार्ता के बाद शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों का आरोप था कि सप्ताह भर पूर्व पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी जेसीबी से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण शहाबुद्दीनपुर, कादीपुर, भगवल व नसीरपुर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। सप्ताह से ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणो ने बताया कि इसकी शिकायत जेई से की गई तो जवाब मिला कि यूपीडा द्वारा पाइप के खर्च का भुगतान देने के बाद ही मरम्मत होगी। जल निगम विभाग व यूपीडा के चक्कर में ग्रामीण सप्ताह भर से पानी के लिए तरस रहे थे। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होने पर सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इसे लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर सड़क निर्माण काम को रोक दिया। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि जल निगम व ओरिएंटल स्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। पाइपलाइन की मरम्मत कराकर शीघ्र जल आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। प्रदर्शन में राजेश यादव, बैजनाथ यादव, कल्पनाथ सिंह, मुन्ना, हरिद्वार बिद, देवेंद्र यादव, सियाराम शर्मा, रामबरत बिद, गोरख बिद, जगदीश आदि थे।


'