Today Breaking News

Ghazipur: दो प्रधानाध्यापकों सहित तीन शिक्षक निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना काल में बंद चल रहे पठन-पाठन से परिषदीय विद्यालय के कुछ शिक्षक लापरवाह हो गए हैं। इसी तरह कोई काम न करने और विद्यालय बंद कर गायब मिले दो प्रधानाध्यापकों व एक सहायक अध्यापक को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार ने निलंबित कर दिया। वहीं एक सहायक अध्यापक का वेतन रोक दिया। साथ ही नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बुधवार को मरदह शिक्षाक्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने निकले थे। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर ताला लटकता हुआ मिला। भवन पर विद्यालय का नाम भी नहीं लिखा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यहां की प्रधानाध्यापक सुमन सिंह कभी-कभी आती हैं। सहायक अध्यापक उमेश कुमार आए थे और कुछ ही देर बाद ताला बंद कर चलते बने। यह प्रतिदिन की कहानी है। इस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया। इससे पहले वह प्राथमिक विद्यालय देऊपुर पहुंचे थे। यहां के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी नदारद मिले। पता चला कि वह कभी-कभी ही विद्यालय आते हैं। वहीं सहायक अध्यापक हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। यहां पर काफी दु‌र्व्यवस्था मिली। केवल 49 बच्चे पंजीकृत थे। अभी तक लाइब्रेरी स्थापित नहीं हो पाई थी और न ही किताबें आई थीं। चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी, जैसे काफी दिन से सफाई नहीं हुई हो। अभी तक स्वेटर भी वितरित नहीं हो पाया था और न ही कंपोजिट ग्रांट का समुचित उपयोग किया गया था। इस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया और सहायक अध्यापक पंकज कुमार का वेतन रोक दिया।


सभी शिक्षकों को विद्यालय पर उपस्थित रहकर आनलाइन क्लास सहित मोहल्ला कक्षाएं संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी बहुत से शिक्षक इसका उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में ही दो प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया है।- श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।

 
 '