Ghazipur: अलग-अलग जगहों पर मिला वृद्ध और युवक का शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित पोखरे में व सरैला चट्टी के किनारे युवक व वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बहुआरा निवासी एकबाल खां (24) दस वर्ष से स्वजनों संग दिलदारनगर गांव की नई बस्ती में किराए के मकान में रहता था। स्थानीय बाजार में उसकी कपड़े की दुकान है। रोज की तरह शाम को एकबाल दुकान बंद कर बाइक से घर को निकला, लेकिन नहीं पहुंचा। रात होने पर स्वजन खोजबीन किए लेकिन पता नहीं चला। सोमवार की सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसके शव को पोखरे से बाहर निकाला। एकबाल की बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर दिलदारनगर-जमानियां मार्ग पर सड़क किनारे मिली। पुलिस बाइक को थाने ले आई। एकबाल तीन भाइयों में बड़ा था।
वहीं, दूसरी ओर रविवार की रात सरैला चट्टी पर सड़क किनारे मऊ के कटरा गांव निवासी वशीर (65) का भी शव मिला। वशीर ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करता था। पुलिस ने ठंड से मौत होने की आशंका जता रही है। थाना निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
उजड़ गई आफरीन की दुनिया
पति एकबाल की मौत से पत्नी आफरीन की दुनिया उजड़ गई। आफरीन का रोकर बुरा हाल था। एकबाल अपने पीछे चार वर्षीय पुत्र अली रजा को छोड़ कर चला गया। पुलिस ने किया राजफाश, राहुल ने की थी आत्महत्या
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गोसइनिया गांव में बीते चार जनवरी को गोली लगने से राहुल यादव की हत्या नहीं हुई, बल्कि उसने आत्महत्या की थी। इसका राजफाश पुलिस की विवेचना में हुआ। इस संबंध में कुल छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि मामले की बारीकी से विवेचना करने पर ज्ञात हुआ कि राहुल यादव की हत्या नहीं, बल्कि उसने आत्महत्या की थी। स्वजन भी आत्महत्या ही मान रहे हैं। घटना में प्रयुक्त असलहा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।