Ghazipur: गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर समेत 28 अधिकारी डीजीपी गोल्ड डिस्क से होंगे सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने 28 अधिकारियों एवं इंस्पेक्टरो को डीजीपी गोल्ड डिस्क से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस क्रम में डीजीपी गोल्ड डिस्क से डीजी ट्रेनिंग सुजानवीर सिंह, एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोनन्ति बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी मानवाधिकार एमके बशाल, एडीजी सीबीसीआइडी एसके माथुर, एडीजी पीटीसी मेरठ अंजू गुप्ता, एडीजी क्राइम डीजीपी हेडकवॉर्टर डॉ. केएस प्रताप कुमार. एडीजी पीटीसी सीतापुर राजा श्रीवास्तव, एडीजी कानपुर जोन जेएन सिंह, एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह, जेपीसी लखनऊ नवीन अरोड़ा, आइजी बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, आइजी मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव, आइजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान, डीआइजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार, एसपी गाजीपुर डॉ. ओपी सिंह, एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र, एसपी डीजीपी हेडक्वॉर्टर संजीव त्यागी, एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, एएसपी ईओडब्ल्यू डॉ. राम सुरेश, एएसपी लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह, डीएसपी मथुरा वरुण कुमार सिंह, डीएसपी बुलंदशहर वंदना शर्मा, निरीक्षक आगरा शैलेष कुमार सिंह, निरीक्षक वाराणसी अश्वनी पाण्डेय, निरीक्षक कानपुर नगर रवि श्रीवास्तव तथा निरीक्षक एसटीएफ अजय पाल सिंह को गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा।