Ghazipur: सुहवल पुलिस का अजीबो गरीब फरमान - 'पेट्रोल पंप संचालकों ने ट्रैक्टरों को तेल दिया तो...'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खेती के समय ग़ाज़ीपुर जिले की पुलिस ने अजीबो गरीब फरमान जारी कर पेट्रोल पंपों को ट्रैक्टर और बोतल में तेल देने से मनाही की है। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष सुहवल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि -आपको अवगत कराना है कि आगामी 26 जनवरी 2021 को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी है। किसानों द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च व अन्य कार्यक्रम किए जाने की संभावना है। जिसके कारण ट्रैक्टर मार्ग पर आवागमन पर पाबंदी लगाई जाती है। अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आज दिनांक 22 जनवरी 2021 से 26 जनवरी 2021 तक किसी भी किसी भी ट्रैक्टर में या किसी ड्रम या केन में तेल नहीं देंगे ताकि शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। यदि आप द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो इसके लिए उत्तरदाई आप स्वयं होंगे।
वहीं इंटरनेट मीडिया पर 22 जनवरी से ग़ाज़ीपुर जिले में पुलिस का यह फरमान वायरल हो गया है। जबकि सैदपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर थानाध्यक्ष का हवाला देते हुए नोटिस भी चिपका दी गई है। इस नोटिस के अनुसार यहां पर ट्रैक्टरों और बोतल में तेल न देने के लिए सैदपुर थानाध्यक्ष की ओर से मनाही है। वहीं जिले में पुलिस के इस अजीबो गरीब फरमान के जारी होने के बाद पेट्रोल पंप संचालक जहां असमंजस में हैं वहीं खेती किसानी के सीजन में ट्रैक्टरों को तेल न दिए जाने को लेकर रोष भी है। जबकि इंटरनेट मीडिया में ग़ाज़ीपुर पुलिस का यह फरमान खूब वायरल हो रहा है।
पूछने पर पुलिस की ओर से ऐसा किसी भी प्रकार का आदेश जारी करने पर जुबानी मना किया गया है। जबकि सैदपुर थानाध्यक्ष के हवाले से पेट्रोल पंपों पर नोटिस किसानों के लिए चिपका दी गई है। वहीं कई थानों में लिखित भी नोटिस की जानकारी जागरण को मिली है। इस आशय का एक पत्र सुहवल थाना के प्रभारी निरीक्षक के हवाले से 23 जनवरी का वायरल हो रहा है। जबकि पुलिस की कानून व्यवस्था बनाने के नाम पर यह अजीबो गरीब फरमान जारी होने के बाद से ही लोगों में पुलिसिया धौंस को लेकर रोष बढ़ रहा है।