Ghazipur: पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार की दोपहर आधा दर्जन उप निरीक्षकों का फेरबदल कर दिया।
इस क्रम में नोनहरा थाने में तैनात उप निरीक्षक अमित पांडेय को जमानियां रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी, जमानियां रेलवे स्टेशन के चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय को भीमापार चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक कृष्णानंद यादव को खानपुर थाना, पद्दमदेव पांडेय को दिलदारनगर थाना, भीमापार चौकी प्रभारी विजयकांत द्विवेदी को बिरनो थाना, सादात थाने में तैनात कृष्णकुमार उपाध्याय को रेवतीपुर थाने में तैनात किया गया।