Ghazipur: भदौरा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के लोहे के गाटर का काम पूरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भदौरा: दानापुर - पीडीडीयू रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन को साल 2021 में फुट ओवर ब्रिज मिल जाएगा। इसका निर्माण कार्य चल रहा है। इससे लोगों को स्टेशन के एक से दूसरे प्लेटफार्मों पर आने - जाने में सुविधा होगी। साथ ही हादसे का रिस्क भी नहीं रहेगा। अक्टूबर 2018 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। अगले दो माह में यह लोगों को समर्पित होने की उम्मीद है।
दो साल पहले भदौरा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। पहले ही काम काफी धीमी गति से चल रहा था ऊपर से कोरोना के कारण लाकडाउन लगा तो काम बिल्कुल ही बंद हो गया। पिछले तीन महीने से काम में तेजी दिखाई जा रही है। दोनों तरफ से बेस तैयार कर ऊपरी सतह पर लोहे का गाटर चढ़ाया जा चुका है। अब आरसीसी का काम शेष है।
बता दें कि भदौरा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज नहीं होने से लोगों को अपनी जान की रिस्क लेकर एक से दूसरे प्लेटफार्मों पर आना - जाना पड़ता है। लाइन नंबर तीन लूप लाइन पर अगर कोई ट्रेन खड़ी हो तो उसके नीचे से ही लोगों को निकलना पड़ता है। फुट ओवर ब्रिज न होने से रेवतीपुर गांव के मां - बेटी सहित तीन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस तरह की और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में इसके बन जाने से यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने - जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी।
कोच इंडिकेशन बोर्ड बना शो पीस,कभी-कभी छूट जाती है ट्रेन
जमानियां स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का हाल बुरा है। चार माह पूर्व स्टेशन पर लगे कोच इंडिकेशन बोर्ड महज शो पीस बना हुआ है। इसके चलते यात्रियों को इस सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें ट्रेनों की जानकारी के लिए भटकना पड़ रहा है। बावजूद इसके रेलवे के उच्चाधिकारियों की ओर से इस सुविधा को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने की मांग रेल यात्रियों द्वारा करने के बाद दानापुर मंडल रेलवे प्रशासन ने चार माह पूर्व स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर 24 कोच वाला कोच इंडिकेशन बोर्ड लगवाया गया। इसकी सुविधा रेल यात्रियों को आज तक नहीं मिली। मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट व दिल्ली जाने के लिए इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहित कोटा-पटना, कुर्ला-पटना स्पेशल ट्रेन का ठहराव है। ऐसे में इन ट्रेनों के यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने में परेशानी होती है। कई बार तो कोच तक पहुंचने में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। बार-बार शिकायत के बाद भी इसमें सुधार होता नहीं दिख रहा है। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि बहुत जल्द ही कोच इंडिकेशन बोर्ड शुरू हो जाएगा।