Ghazipur: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की निगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की एंटीजेन से दोबारा हुई जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच होना बाकी है।
पिछले 22 जनवरी को हुई जांच में डीएम पाजीटिव आए थे। तभी से वह होम क्वारंटाइन हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बंद कर दिया था जो अभी आगे भी जारी रहेगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी चिकित्सकों ने अभी 10 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। हालांकि चिकित्सकों की सलाह पर पूरी तरह से अमल होगा। पहले की ही तरह होम क्वारंटाइन में रहकर काम को निबटाता रहूंगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिला और एक संक्रमित की मौत भी हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 पहुंच गई है। अब तक 262540 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें 5235 संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 5135 लोग स्वस्थ हो गए हैं। केवल आठ मामले सक्रिय हैं।