Today Breaking News

Ghazipur: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति डालने की लगी होड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए जारी की गई 250 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची पर आपत्ति डालने की होड़ लगी हुई है।

इस पर 30 जनवरी सायं पांच बजे तक आपत्ति मांगी गई है। इसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करनी है। आपत्तियों का जनपद स्तरीय कमेटी निस्तारण करेगी और नौ फरवरी तक उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद फाइनल सूची जारी होगी।


कोरोना महामारी के चलते इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र निर्धारण करने में देर हो गई। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि भी निर्धारित नहीं की गई है। इसको लेकर परीक्षार्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। परीक्षा केंद्रों की सूची मंगलवार की देर शाम माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई। इसके अलावा इसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व राजकीय सिटी इंटर कालेज में भी चस्पा किया गया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 1001 परीक्षार्थी कम हुए हैं।


पिछले वर्ष की अपेक्षा 22 केंद्र बढ़े

पिछली बार की अपेक्षा इस बार कुछ परीक्षार्थी कम हुए हैं, इसके बाद भी 22 परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। इसका कारण कोरोना महामारी को माना जा रहा है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करना है। पिछले वर्ष 228 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 10 राजकीय, 71 वित्तपोषित व 147 स्ववित्तपोषित शामिल थे। इस बार बनाए गए केंद्रों पर आठ राजकीय, 81 वित्तपोषित व 161 स्ववित्तपोषित केंद्र शामिल किए गए हैं। इसमें दो राजकीय विद्यालय कम हुए हैं तो 10 वित्तपोषित व 14 स्ववित्तपोषित केंद्र बढ़ गए हैं।


फैक्ट फाइल

- वर्ष 2021 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या : 176600

- वर्ष 2021 में 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या : 85536

- वर्ष 2021 में 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या : 91064

- वर्ष 2020 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या : 177601

- वर्ष 2020 में 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या : 84756

- वर्ष 2020 में 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या : 92845

- वर्ष 2021 में कम हुई परीक्षार्थियों की संख्या : 1001


यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस पर आपत्ति मांगी गई है। उसके निस्तारण के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। - डा. ओपी राय, डीआइओएस।

'