Ghazipur: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की NCC कैडेट्स ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की एनसीसी इकाई 28 यूपी गर्ल्स बटालियन के सीनियर विंग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट शशिकला के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट शामिल रहे। कैडेट्स ने आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होगा वह जागरूक मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जैसे नारों से पूरे परिदृश्य को गुंजायमान कर दिया। रैली महाविद्यालय से आरंभ होकर फव्वारा चौराहा ,आदर्श विद्यालय, बालिका इंटर कॉलेज ,एवं कचहरी होते हुए राइफल क्लब पहुंची।
जहां मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए ‘मतदाता जागरूकता’ विषय पर गीत नाटक का मंचन किया। रैली को गाजीपुर के डीएम, एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर ने संबोधित किया। रैली में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ एखलाक खान, डॉक्टर सारिका सिंह ,डॉ अमित यादव के नेतृत्व में एनएसएस की छात्राओं तथा डॉ शिवकुमार के नेतृत्व में प्रज्ञा रेंजर दल की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।