Ghazipur: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए बनीं अधिकारी, सुनीं फरियाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए विभिन्न विभागों की प्रतीकात्मक रूप से अधिकारी बनी बालिकाओं ने बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने न केवल लोगों की समस्याएं सुनी, बल्कि उसका उसका निस्तारण किया। यही नहीं, संबंधित विभागों को पत्र भेजकर शीघ्र समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेश भी दिए।
राजकीय बालिका इंटर कालेज नारी पचदेवरा में अध्ययनरत अंकिता कुमारी को एक दिन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 में इंटरमीडिएट की जिला टापर व मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी की छात्रा रहीं आकांक्षा यादव को एक दिन के लिए डीआइओएस बनाया गया। बालिकाओं ने बताया कि उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है।
बनी एसडीएम, सुनी फरियाद
कासिमाबाद : 12वीं में पढ़ने वाली महंत आत्मादास शिव प्रसाद बालिका इंटर कालेज कासिमाबाद की छात्रा शिवमवदा पुत्री विनोद कुमार ग्राम खजुरगांव को बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत एसडीएम की कुर्सी पर बैठाया गया। शिवमवदा ने एसडीएम आफिस आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र अवलोकन किया। संबंधित विभागों को लेटर भेजकर समस्याओं जल्द निस्तारण करने के लिए आदेशित भी किया। शिवमवदा कोतवाली पहुंची तो वहां जीयनपुर गांव की सिपी कुमारी ने बताया कि वह अपने घर का छत बनवाना चाहती है लेकिन कवलपट्टी गांव का दबंग व्यक्ति बैजनाथ अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इस पर एसडीएम शिवमवदा ने कोतवाल श्यामजी यादव को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इसके बाद शेखनपुर गांव पहुंच कर जमीन धंसने से विस्थापित परिवार के सदस्यों की समस्याएं सुनी एवं हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।