Today Breaking News

Ghazipur: 11 जनवरी को जनपद के 19 सेंटरों पर होगा कोरोना टीकाकरण का आयोजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी 11 जनवरी को होने वाले कोविड-19 के टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के दूसरे चरण के ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारी से जुट गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, डाटा आपरेटर के साथ ही जमानिया मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जनपद के 19 सेंटरों पर 11 जनवरी को कोविड-19 के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का ड्राई रन शासन द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। इसी को लेकर ब्लाक स्तरीय चिकित्साधिकारियों, बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा आपरेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षित होने के पश्चात सभी लोग अपने-अपने ब्लाक में 11 जनवरी को ड्राई रन कार्यक्रम में शामिल होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय ने लोगों को को-विन पोर्टल के माध्यम से वैक्सीनेटर का डाटा वैक्सीन लगाए जाने तक अपलोड करना बताया। साथ ही को-विन पोर्टल को मोबाइल और लैपटाप, डेस्कटाप पर किस तरीके से खोलना है इसकी भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा ईशान कागरा ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान सीरिज को टीकाकरण करने के बाद पास में रखे गए अलग-अलग कलर के बाक्स में डालना है ताकि इसका कोई गलत प्रभाव न पड़े। इस बार के ड्राई रन में पिछले बार की तरह से तीन कमरों के माध्यम से सभी वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। कार्यशाला में एसीएमओ डा. केके वर्मा, डा. प्रगति कुमार, यूनिसेफ के धर्मेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

'