Today Breaking News

Ghazipur: बिजली विभाग द्वारा ग़ाज़ीपुर शहर के कई मोहल्लों में मॉर्निंग रेड, 30 के खिलाफ एफआईआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला झंडातर, नवाबगंज, उर्दू बाजार, लोटन इमली, जमलापुर एवं आस पास के क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड की गई, जिसमें क्षेत्रीय अवर अभियंता , उपखंड अधिकारी और स्थानीय विजिलेंस टीम भी शामिल रही। 

एसडीओ शिवम राय ने बताया कि छापेमारी मे कुल 8 लोग मौके पर कटिया लगा के विद्युतचोरी करते पाए गए जिनपर धारा135 एवं 22लोगो पर पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शन को दुबारा बिना बकाया जमा किये चलाने पर धारा138 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। कुल 30 लोगों के ऊपर विभिन्न धाराओं में टीम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग की इतनी बड़ी कार्यवाही से शहरी क्षेत्र के तमाम मोहल्लों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। वही विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

'