Today Breaking News

Ghazipur: दुल्लहपुर बाजार व जलालाबाद बाजार में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 एफआईआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर बाजार और जलालाबाद बाजार में बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी में 32 लोगो को पकड़ा गया।

जिसमें 22 लोगों के खिलाफ विद्युत बिल बकाया पर लाइन काटे गए साथ ही साथ 5 लोगों पर विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई।वही चेकिंग अभियान के दौरान 5 लोगों ने तुरंत विद्युत बकाया कुल 2 लाख 11 हज़ार का भुगतान भी किया। 


उपखंड अधिकारी अभिषेक राय ने बताया कि इस समय कमर्शियल और औद्योगिक विधा में विभाग द्वारा छूट चल रही है जो भी कमर्शियल एव औद्योगिक कनेक्शन धारी है वह तुरंत छूट में अपना पंजीयन करा ले तथा बकाया बिल जमा कर दे नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर राजस्व विभाग द्वारा आरसी जारी कर बकाया वसूला जाएगा एव बकाया पर एफआईआर भी कराई जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता दुल्लहपुर बीबी लाल,संजय कुमार,राज कुमार,बीलिंग सुपरवाइजर शशिकांत भारती एव समस्त मीटर रीडर एव संविदाकर्मी मौजूद रहे।


 
 '