Ghazipur: टैक्टरमार्च निकालने के ऐलान के बाद जिला प्रशासन अर्लट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को जनपद में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्देश जारी किया। इस दिन झंडारोहण के साथ जनपद में मैराथन दौड़ व प्रभातफेरी निकाली जाएगी। वहीं किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर किसानों के ऐलान के बाद पुलिस अर्लट हो गई है।
जिले में गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकालने के ऐलान के बाद जिला पुलिस अलर्ट पर हो गई। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले रास्ते पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है। वहीं जिला प्रशासन को किसानों को समझाने में भी जुटी है। गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन सहित कलेक्ट्रेट में आयोजित होगा। ऐसे में सुरक्षा के प्रबंध भी पुलिस ने कर दिया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस को शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच भी की जा रही है। पुलिस लाइन से एक किलोमीटर की दूरी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से रुपेरेखा भी तैयार की गई है। पुलिस विभाग की ओर से किसानों व विपक्षी दलों के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने ऐलान के बाद इसे रोकने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद है।
ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद
जनपद किसान संगठनों व समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेंत विपक्षी दलों ने ऐलान किया है कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी विधानसभाओं में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। वहीं सभी किसान टैक्टर मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट व पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से किसानों क साथ बैठक की गई थी। लेकिन किसानों ने स्पष्ट रूप से कह दिया था किसान बिल को वापस नहीं लिया गया, तो हम सभी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन अर्लट हो गया है। नगर के चौराहा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है।
ट्रैक्टर टाली पर पुलिस रख रहीं निगाह
जिले में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी ट्रैक्टर टाली पर नजर रख रहीं है। वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मी भी जिले में ट्रैक्टर टाली लेकर प्रवेश करने वालों से पूछताछ के बाद हीं जाने की इजाजत दे रहीं है।
चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी
नगर के चौराहों पर प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है। यह पुलिसकर्मी ट्रैक्टर टाली लेकर आने वाले से पूछताछ करने के बाद जाने की इजाजत दे रहीं है। वहीं वाहनों की भी चेंकिग की जा रहीं है। जिला प्रशासन किसान संगठन सहित विपक्षी दलों से बात कर समझाने में जुटी है।