Ghazipur: वर्षों से उपेक्षित पड़ा है देवकली का स्वास्थ्य केन्द्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देवकली ब्लाक स्थित नवनिर्मित तीस बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्षों से उपेक्षित पड़ा हुआ है।
जबकि इस केन्द्र के निर्माण के समय आश्वासन दिया गया था कि वर्ष 2014 में इसे चालू कर दिया जायेगा। लेकिन चालू करना तो दूर वर्ष 2021 प्रारंभ हो गया है और अभी तक इसका भवन अधूरा पड़ा है। केन्द्र निर्माण के कार्य शुरू होने से ब्लाक क्षेत्र के लोगों में यह विश्वास जगा था कि इसके बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, लेकिन उनके आश्वासन वर्षों से महज कोरा साबित हो रहा है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद यह आधा-अधूरा पड़ा है। शासन-प्रशासन इसके प्रति महज मूकदर्शक बना हुआ है। सपा विधायक सुभाष पासी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में चालू कराने के मुख्य मुद्दा बनाया था। उनका पैतृक गांव डिहिया कुछ ही दूरी पर है। दो बार विधायक बनने के बाद कोई खोज खबर नहीं ली गयी। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के अधूरे कार्य को कब पूरा कर चालू किया जायेगा, इसे लेकर यक्षप्रश्न बना हुआ है।