आज और कल 4.80 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, CCTV से होगी केंद्रों की निगरानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों में 4.80 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें से गुरुवार को 2.60 लाख और शुक्रवार को 2.20 लाख हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। बुधवार को टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गईं। कुल नौ लाख स्वास्थ्यकर्मियों में से अभी 7.76 लाख को टीका लगाया जाना बाकी है। ऐसे में इन दो दिनों में टीकाकरण के बाद जो 2.80 लाख हेल्थ वर्कर बचेंगे, उन्हें आगे चार व पांच फरवरी को टीका लगाया जाएगा।
फिलहाल गुरुवार को जिन 2.60 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा, उसके लिए 2,303 सेशन चलाए जाएंगे। अब एक केंद्र पर 125 हेल्थ वर्करों को भी टीका लगाया जा सकेगा। वहीं, शुक्रवार को जिन 2.20 लाख को कोरोना का टीका लगाया जाएगा उसके लिए 2,100 सत्र चलाए जाएंगे। फिलहाल कोरोना टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलाया जाएगा।
कोविड पोर्टल पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को जिन्हें गुरुवार को टीका लगाया जाएगा, उन्हें एसएमएस भेज दिया गया है। यही नहीं हेल्थ वर्कर कम होने पर नए पंजीकरण कर तत्काल दूसरे को भी टीका लगाया जा सकेगा। मौके पर ही ऐसे लोगों का कोविन पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकेगा। मालूम हो कि बीती 16 जनवरी और 22 जनवरी को कुल नौ लाख स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें टीका लगाया जाना है उनमें से 1.23 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। टीकाकरण के लिए हर केंद्र पर वैक्सीनेटर सहित पांच कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अभी तक प्रदेश को कुल 20 लाख डोज कोरोना वैक्सीन की मिल चुकी है।
कम टीकाकरण वाले 22 जिलों पर विशेष नजर: बीती 22 जनवरी को एक लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे। इटावा में सिर्फ 39 फीसद और सहारनपुर में 43 प्रतिशत हेल्थ वर्करों ने ही टीके लगवाए थे। 60 फीसद से कम टीकाकरण वाले ऐसे 22 जिले हैं जिन्हें रेड जोन में शामिल किया गया था। फिलहाल यहां सीएमओ को टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।