Ghazipur: सर्द हवाओं से ठंड में इजाफा, बेपटरी हुई दिनचर्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सर्द हवाओं की वजह से सोमवार को ठंड में इजाफा हो गया। सुबह कोहरा छाया रहा। दिन में आसमान साफ होने पर हल्की धूप निकली लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।
शाम होते ही सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई पड़े। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कई दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है। सर्द हवाओं और गलन के चलते लोग घरों में ही रह रहे हैं। इसके चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल काफी कम रह रही है। ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों एवं बुजुर्गों को हो रही है। तमाम जतन करने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। गलन बढ़ने से फसलों की सिंचाई करने में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।