Ghazipur: सीएचसी सैदपुर का सीएमओ ने किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर. कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर शासन अब पूरी तरीके से कमर कस चुका है। आने वाले कुछ ही दिनों में जनपद में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा।
इसके लिए 13 हजार 300 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा को-विन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने इंतजामों के बाबत पड़ताल की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर निरीक्षण में गंदगी व शौचालय का साफ ना होने पर चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह पर खफा हुए। साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों का निरीक्षण किया और सभी विभागों के कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी ली गयी।