Today Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, विकास परियोजनाओं का दे सकते हैं तोहफा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 26 जनवरी को शहर में होंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में शहर के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक भी करेंगे। चर्चा है कि उद्योगपतियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पर चर्चा करेंगे। सहयोग की अपील भी करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के आने का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जनवरी को दोपहर तक गोरखपुर आएंगे। वह 27 जनवरी को दिनभर गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे, फिर लखनऊ रवाना होंगे। इसकी तैयारी में पुलिस, प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से जुड़े चंपत राय भी आएंगे।


मुख्यमंत्री, चंपत राय और आरएसएस के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में ही शहर के प्रमुख उद्योगपति अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देंगे। कुछ उद्योगपति बड़ी सहयोग राशि दे सकते हैं। मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास परियोजनाओं का तोहफा भी दे सकते हैं।

'