Today Breaking News

Ghazipur: सीजेएम ने सीओ और तीन एसओ समेत 22 पुलिसकिर्मयों पर केस दर्ज करने का दिया आदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान धमकाने और अभद्रता के मामले में सीजेएम कोर्ट ने एक सीओ, तीन थानाध्यक्ष समेत 22 पुलिसकिर्मयों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

सुहवल के ढढ़नी निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर लोकसभा चुनाव में सीओ पर धमकाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि तत्कालीन जमानियां सीओ कुलभूषण ओझा ने फोनकर उन्हें घर से बाहर न निकलने की धमकी दी। धर्मेंद्र ने इसका ऑडियो वायरल कर दिया। आरोप है कि इससे नाराज तत्कालीन सीओ जमनियां, तत्कालीन एसओ सुहवल, एसओ रेवतीपुर और एसओ नगसर के साथ 18 अन्य पुलिसकर्मी उनके घर दबिश देकर अभद्रता की। शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट ने इन 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुहवल थाने में केस दर्ज करने का आदेश दिया है।


'