Ghazipur: अभियान चलाकर काटे कनेक्शन, 35 बिजली चोर नाजमद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग बकाए का भुगतान कराने और बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग गंभीर है और अभियान चला रहा है। विभागीय अधिकारियों की तरफ से लगातार गुरुवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर नगर एसडीओ शिवम राय ने बकाया और बिजली चोरी में दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया, वहीं बकाया जमा न करने पर कइयों का कनेक्शन काटने के साथ ही कई लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि आज नगर के स्टेशन रोड, बड़ीबाग और जमानिया तिराहा पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी और बकाया जमा न करने पर 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके आलावा बकाया जमा न करने पर दस लोगों का कनेक्शन काटा गया। 40 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि विभाग की तरफ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसका लाभ उठाए। जिन लोगों का विद्युत बिल बकाया है, वह समय रहते जमा कर दें। ऐसा न करने पर चेकिंग के दौरान कनेक्शन काटने के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में बिजली चोरी न करें। चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। चेकिंग टीम में नगर एसडीओ के साथ प्रकाशनगर जेई अविनाश कुमार, जेई रोहित सहित अन्य कर्मी शामिल थे।