Today Breaking News

Ghazipur: बीएसए ने स्मार्ट क्लास के शिलापट्ट का किया अनावरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर: प्राथमिक विद्यालय रमवल में लाखों की लागत से निर्मित ब्लाक के पहले स्मार्ट क्लास (कक्ष) के शिलापट्ट का बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने अनावरण किया। साथ ही आधुनिक कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढाये जाने से संबंधित जानकारी ली। अभिलेखों का भी निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

समारोह में उपस्थित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि प्रदेश में यह जनपद एक प्रेरक के रूप में उभर कर सामने आयेगा। इसका दायित्व शिक्षकों के कंधों पर ज्यादा है। उन्होंने विद्यालय में नवाचारी एवं संसाधन शिक्षा के लिए बनाए गए डिजिटल कक्ष का शुभारंभ किया। बताया गया कि इससे विद्यालय के छात्र-छात्राएं वीडियो प्रोजेक्टर से न केवल शिक्षा ग्रहण करेंगे, बल्कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवाचारी शिक्षा प्राप्त करेंगे। बीएसए ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ आधुनिक संसाधनों से गुणात्मक शिक्षा देना बेसिक शिक्षा विभाग का लक्ष्य है। बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करते हुए सभी को गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर दे रहा है। कोरोना काल में भी बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में जिस तरह ऑनलाइन शिक्षा, मुहल्ला क्लास तथा विभिन्न आयामों से शिक्षा प्रदान की जा रही है, वह काबिले तारीफ है। नवाचारी एवं संसाधन शिक्षा के लिए बनाए गए डिजिटल कक्ष का शुभारंभ किया। बीएसए ने स्मार्ट क्लास के साथ-साथ कायाकल्प के सभी 14 मानकों को पूरा करने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी।


प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, निवर्तमान प्रधान एकराम खां, संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा, राजर्शी सिंह, अशोक कुमार, शीला देवी, जिला व्यायाम शिक्षक अश्विनी कुमार राय, पीयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


'